दूरभाष एवं फैक्स
: 05612 - 241393
महाविद्यालय-एक परिचय

महात्मा गाॅधी बालिका स्नातकोत्तर महाविद्यालय, महात्मा गाॅधी सेवा संघ, फिरोजाबाद की प्रेरणा एवं शहर के गणमान्य नागरिकों के तन-मन-धन के सक्रिय सहयोग से पं0 बाल बिहारी लाल शर्मा के नेतृत्व में किये गये प्रयासों का साकार स्वरुप है।

वर्ष 1952 में महात्मा गाॅधी बालिका माध्यमिक विद्यालय के रुप में तिलक भवन से उदित हो वर्ष 1966 में आगरा विश्वविद्यालय (वर्तमान में डाॅ0 भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय) आगरा से कला संकाय में स्नातक वर्ष 1983 में स्नातकोत्तर महाविद्यालय के रुप में संस्कृत तथा संगीत (गायन) विषयों में सम्वद्वता प्राप्त कर उन्नति की ओर अग्रसर होता गया। इसके बाद से ही महात्मा गाॅधी बालिका स्नातकोत्तर महाविद्यालय को स्नातक तथा स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों की (सहायता प्राप्त तथा स्ववित्त पोषित) शिक्षा नगर की बालिकाओं को जाति वर्ग एवं धर्म भेद के बिना स्वस्थ वातावरण में प्रदान करने का गौरव प्राप्त है। महाविद्यालय आगरा से 45 किमी दूर एस. एन. रोड पर स्थित है।
द्धारा : CIPL परिचय | प्रवेश एवं आरक्षण | सम्पर्क करें